महिला दिवस पर आयोजित होगा आप नारी सम्मान समारोह –देवेंद्र सिंह विर्क प्रदेश उपाध्यक्ष भाईचारा एकता मंच
रुद्रपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को भाईचारा एकता मंच का नारी सम्मान समारोह भव होगा। जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाईचारा एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह विर्क ने बताया कि इस बार संगठन 100 से अधिक उन महिलाओं का सम्मान करेगा जो समाज में एक अलग पहचान बना कर समाज की सेवा कर रही हैं।
इसके अलावा संगठन को सहयोग करने वाले समय-समय पर समाचार पत्रों चैनलों के माध्यम से भाईचारा एकता मंच की आवाज उठाने वाले मीडिया कर्मियों का भी सम्मान इस कार्यक्रम में किया जाएगा उन्होंने सभी से कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।