बद्रीनाथ धाम में मनाया योग दिवस, दिया संदेश

0
318

बद्रीनाथ @ Vinay Uniyal: आठवें विश्व योग दिवस पर श्री बद्रीनाथ धाम में मंदिर के सिंहद्वार प्रांगण में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति एवं पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में योग महोत्सव का आयोजन हुआ।

इस दौरान पतंजलि योग पीठ से साध्वी देव श्रुति ,योग गुरु कुंवर सिंह नेगी ने प्राणायाम व योगाभ्यास कराए।
पतंजलि योग पीठ, स्कूललों के बच्चों, मंदिर कर्मचारी, गढ़वाल स्काउट के जवान, एसडीआरएफ एवं पुलिस के जवान ने योग दिवस पर योग अभ्यास किया।

श्री बदरीनाथ में मंदिर के सिंहद्वार प्रांगण में बदरीनाथ मंदिर के अध्यक्ष अजेंद्र अजय एवं उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बीडी सिंह एवं नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी सहित मंदिर के कर्मचारियों ने योग किया।

इससे पहले दीप प्रज्वलित कर योग महोत्सव का शुभारंभ किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को देश-दुनिया के हर हिस्से में योग का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति ने भी पूरी तैयारी के साथ योग दिवस का आयोजन किया।

देश के सुदूर उत्तर में दस हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्कूली बच्चों, सेना , पुलिस के जवानों व धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी योग अभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता (इम्युनिटी) कैसे बढ़ाई जाए, योग के माध्यम से इसका संदेश दिया गया।

इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ से से साध्वी देव श्रुति, विक्रम सिंह बर्तवाल,योग गुरु कुंवर सिंह नेगी, हर्षवर्धन मैठाणी भास्कर ओली एवं बदरीनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट, तथा गढ़वाल स्काउट के जवान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here