दुःखद खबर ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग रैंतोली के पास यात्रियों का टेम्पो ट्रेबल खाई में जा गिरा ,8 लोगो की मौके पर ही मौत
अबतक 14 लोगो की हुई मौत12 गम्भीर घायल।
रुद्रप्रयाग।।ऋषिकेश से चोपता तुंगनाथ को आ रही यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रेबल रुद्रप्रयाग से 3 किलोमीटर श्रीनगर की तरफ रैंतोली के पास सड़क से 250मीटर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त हुई ।जिसमें कुल 23 लोग सवार होने बताए गए है 8 लोगो के शव गहरी खाई में तीतर बितर पड़े हुए मिले जबकि अन्य 15 लोगो का
जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन, जल पुलिस, स्थानीय लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू कार्य किया गया ।जिसमें शासन प्रशासन द्वारा 7 गम्भीर घायलों को गुलाबराय से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है शेष घायलों का जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में उपचार किया जा रहा है ।ये सभी लोग दिल्ली ,नोयडा,गाजियाबाद के रहने वाले बताए जा रहे है और चोपता तुंगनाथ घूमने जा रहे थे ।गम्भीर रूप से घायल शंशाक उम्र 24 वर्षीय दिल्ली निवासी का कहना है हम 23 लोग व तीन ड्राइवर स्टॉप के साथ कुल 26 लोग टेम्पो ट्रेबल में सवार थे ।जबकि रेस्क्यू के दौरान केवल 22 लोगो की ही पुष्टि हो पाई है।