Breaking News- व्यासी से पहले ऑल वेदर रोड़ पर ऊपर से आया मलवा।

0
303

देहरादून- व्यासी से पहले ऑल वेदर रोड़ पर ऊपर से आया मलवा,

पिछले दो घण्टे से यात्री परेशान कई किमी तक लगा जाम,

रुक रुक के हो रही बारिश के चलते फिर हुआ भूस्खलन,

लोक निर्माण विभाग जेसीबी के जरिए करा रहा मलवा साफ।

एनएच-58 ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग अटाली के पास भारी पत्थर/मलवा गिरने से अवरुद्ध हो गया है।

आपको बता दें इन दिनों चल रही तेज बरसात के कारण कई जगहों पर भारी मलबा आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं।

जिसके चलते आज सुबह नेशनल हाइवे 58 ऋषिकेश -श्रीनगर मोटर मार्ग अटाली के पास सड़क पर ऊपर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व पत्थर गिरने से मार्ग आवाजाही के लिये बाधित हो गया है।

आपदा कंट्रोल रूम की माने तो अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं और जैसे ही पत्थर गिरने बंद होते हैं वैसे ही सड़क खोलने की कवायद शुरू की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here