–पहाड़ में सूर्य अस्त डॉक्टर हुआ मस्त ,मरीज हुए पस्त
नशे में चूर डॉक्टर ने मरीच को बिना देखे कर दिया रेफर ।
मरीच के तीमारदारों पर खूब चिल्ला रहे डॉक्टर का वीडियो हो रहा है वायरल ।
–
जनपद पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली सरकारी अस्पताल सतपुली के डॉक्टर की दादागिरी, नशे में कैबिनेट मंत्री को भी नही छोड़ा, मरीज को जबरस्ती किया रेफर सतपुली । राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में रविवार रात 108 की मदद से मरीज अस्पताल में पहुंचने पर अस्पताल के डॉक्टर शिवकुमार नशे की हालत में दिखे यही नहीं नशे की हालत में उनके द्वारा मरीज के तीमारदार के साथ बदतमीजी भी की ।
यही नहीं 108 कर्मचारी के साथ भी बदतमीजी की और मरीज को बिना देखे हायर सेंटर रेफर कर दिया ।
नशे की हालत में डॉक्टर शिवकुमार इतने चूर थे कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को भी नही छोड़ा। वही इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने जांच के उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है