रूद्रप्रयाग ।।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए देशभर के अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से वर्ष-2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी से सहयोग देने का आह्वान किया। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जनपद का मुख्य कार्यक्रम विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कोट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कोट गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम हेतु ग्रामीणों को बधाई दी। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के विजन-2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई।
ग्राम प्रधान कोट श्रीमती सुमन देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने पीएम किसान सम्मान निधि, जैविक रसायन वितरण, कृषि संयत्र, किसान क्रेडिट कार्ड व इससे मिलने वाली ऋण सहित सिंचाई टैंक, सिंचाई पाइप, कृषि घेरबाड़ निर्माण, आत्मा योजना के तहत कृषकों हेतु की जाने वाली गतिविधियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं ग्राम विकास अधिकारी अजय भट्ट ने ग्राम्य विकास विभाग की मुख्य योजनाओं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) आदि की जानकारी से अवगत कराया। उद्योग विभाग के प्रतिनिधि सुनील भट्ट ने स्वरोजगार हेतु उद्योग विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले ऋण संबंधी प्रक्रिया, मिलने वाली सब्सिडी व अन्य आवश्यक जानकारियां साझा की। वहीं मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत ने किया।
कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों को क्रीप कंपनी द्वारा ड्रोन के माध्यम से कृषि की रक्षा हेतु कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का तरीका समझाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिला उद्योग केंद्र, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, कृषि विभाग आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here