रुद्रप्रयाग ।सैनिक कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित 51वां विजय दिवस को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध में जनपद से शहीद सैनिकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई साथ ही शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। विजय दिवस के अवसर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
सैनिक कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सेना के अदम्य साहस व पराक्रम के बल पर हमने 1971 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मन देश को पराजित किया था तथा पूरे देश में प्रति वर्ष आज के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को सैनिकों से प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मणिगुह गांव के शहीद सैनिक दरवान सिंह राणा की पत्नी श्रीमती कांता देवी, सुराड़ी गांव के शहीद गजपाल सिंह के भतीजे सोवत सिंह को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही युद्ध में दिव्यांग हुए कौयलपुर के भूतपूर्व सैनिक दयाल सिंह को भी सम्मानित किया गया।जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी कर्नल (अ.प्रा.) यू.एस. रावत ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के घटनाक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन इंडो पाक के दौरान उत्तराखंड के 255 वीर जवान शहीद हो गए थे जिनमें रुद्रप्रयाग जनपद के 02 वीर शहीद भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में जनपद के एक सैनिक दिव्यांग भी हुए हैं जिन्हें हम सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए देश सेवा पहला कर्तव्य होना चाहिए। कार्यक्रम को मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी व सभासद नगर पालिका संतोष सिंह रावत ने भी संबोधित किया।इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जनपद पुलिस बल द्वारा शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया। साथ ही राज्य स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने वाले तीन छात्र-छात्राओं कु. नव्या नौटियाल, आइष्का चौहान तथा शुभम काला को शैक्षणिक उन्नयन व नवाचार के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here