नवनिर्मित भ्यूता-खरगेड मोटर मार्ग का किया शुभारंभ।

  1. रुद्रप्रयाग ।रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा पश्चमी भरदार के विभिन्न गांवों
    सौराखाल, भ्यूता, चौंडा-सिराई, खरगेड, बा़सी में क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही ग्रामीणों को उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए आश्वाशन दिया । इस अवसर पर उनके द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में भ्युन्ता-खरगेड मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। जो कि अब बनकर तैयार हुआ है। उसका शुभारंभ उनके द्वारा किया गया। इस मोटर मार्ग के निर्माण में जो पश्चिमी भरदार आधा दर्जन से अधिक गावं के ग्रामीणों को 25 किमी से अधिक बढियारगढ़( टिहरी) से हो के आवागमन करना पड़ता था। वो अब नहीं करना पड़ेगा। जिससे अब क्षेत्रवासियों को आवागमन करने में समय के साथ धन की भी बचत होगी। इसके साथ उनके द्वारा बाँसी भरदार में पाडंव लीला के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा की यह हमारी पौराणिक परम्परा है। जो हमारी धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान है। जिसका सदियों से हमारे पूर्वजों द्वारा इस परम्परा का निर्वहन किया है। आज युवा पीढ़ी इस परम्परा को आगे बढा रही है। उन्होंने पांडव लीला आयोजन के लिए सभी ग्राम वासियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोटली-बाँसी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भरदार पेयजल योजना फेज-2 ₹25 करोड़ की लागत से मन्दाकिनी नदी से लिफ्ट पेयजल निर्माण कार्य गतिमान है। जल्द ही पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here