रुद्रप्रयाग: भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महाजनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा घर- घर संपर्क अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विधानसभा क्षेत्र में जखोली, तल्ला नागपुर, सिद्धसौड, भरदार, रानिगढ़, धनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण किया। इस अवसर उनके द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, अटल आयुष्मान योजना, अटल खाद्यान्न योजना, सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। व क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों, विशिष्ठ व्यक्तियों से मिलकर उनसे संपर्क कर भाजपा के लिए समर्थन मांगा। साथ ही क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में त्वरित गति के साथ विकास कार्य संचालित हो रहे है। पिछले 9 वर्षों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के मूल भाव के साथ सरकार कार्य कर रही है। आज भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ विना किसी भेद भाव के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 9 सालों में भ्र्ष्टाचार मुक्त एक मजबूत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है। आज पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। केंद्र व राज्य सरकार मिलकर सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य,रेलवे सभी क्षेत्रों में निरंतर त्वरित गति से विकास कार्य प्रदेश और विधानसभा क्षेत्र में हो रहे है। आज विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है। झूठ और समाज में नफरत फैलाने के अलावा विपक्षी पार्टियों के पास कोई कार्य नहीं बचा है। इस अवसर पर उन्होंने जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना सहयोग देने का अनुरोध किया। संपर्क अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महावीर पंवार पूर्व जिलाध्यक्ष श्री वाचस्पति सेमवाल, मंडल अध्यक्ष धूम सिंह राणा ,सुरेंद्र विष्ट , जयप्रकाश सेमवाल, यशवीर चौहान, घनश्याम पुरोहित, ओम प्रकाश बहुगुणा, बूथ अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।