नई टिहरी, 17 जून (स. ह.) : लंबगांव-टिहरी मोटर मार्ग पर डोबरा-चांठी पुल के पास वीरवार सायं को सड़क पर ही वाहन पलट गया। जिसमें सवार सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वाहन लम्बगांव से सहारनपुर जा रहा था। वाहन में चूलूखेत उरड़ी गांव सड़क मार्ग पर सड़क डामरीकरण का कार्य करने वाले मजदूर सवार थे। घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया है। एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।