गुलदार के हमले का वीडियो हुआ वायरल
अल्मोड़ा।
आज शाम 5 बजे द्वाराहाट के मल्ली मिरई गाँव के भौरा तोक में तेंदुए ने तीन लोगों पर अचानक हमला कर दिया।
जिससे 2 महिलाएं और एक युवक घायल हो गए। जिसका गांव के ही एक शख्स ने वीडियो बना दिया। जो देखते देखते वायरल हो गया।
ख़ुशक़िस्मती की बात यह रही की तीनों की जान बच गई।