Rudraprayag।।उप प्रभागीय वनाधिकारी डीएस पुंडीर की उपस्थिति तथा निवर्तमान प्रधान पुष्पा देवी की अध्यक्षता में कार्तिकेय-कनकचौरी में पारिस्थितिकी बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरक्षित वन एवं वन्य जीव अभयारण्य से जुड़े कनकचौरी के विकास एवं आजीविका संवर्द्धन हेतु आम बैठक में विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई।
बैठक में कार्तिकेय मंदिर समिति के प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी द्वारा कनकचौरी-कार्तिकेय स्वामी मार्ग में शौचालय व पार्किंग सुविधा को प्रस्तावित ईडीसी से प्रदान करने की मांग की गई। इसके साथ ही आगामी बैठक 9 दिसंबर को आयोजित करने पर सहमति बनाई गई।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी डीएस पुंडीर ने उपस्थित ग्रामीणों एवं कार्तिकेय-कनकचौरी पारिस्थितिकी विकास समिति में शामिल होने पर सभी को धन्यवाद दिया गया।
बैठक में कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, वन क्षेत्राधिकारी हरिशंकर सिंह रावत, उत्तम राज नेगी, रमेश सिंह, भरत सिंह नेगी, चंद्र सिंह, वन आरक्षी गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।