उत्तराखंड! बजट सत्र में ये विधेयक और विभाग वार बजट पास, पढ़ें रिपोर्ट

0
621

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है । इसके साथ ही राज्य के आम बजट पर भी मुहर भी लग गई है । विधानसभा ने आम बजट की पास कर दिया है । उत्तराखंड की धामी सरकार के पहले आम बजट पर विधानसभा की मुहर लग गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सत्र में आज विभागवार बजट पर विधानसभा ने मुहर लगाई है। इसके साथ ही कई विधेयक पास हो गए है। विधानसभा सत्र के दौरान 22 घंटे 43 मिनट सदन की कार्रवाई हुई है । सदन की कार्यवाही में सदन में कैग की रिपोर्ट भी रखी गई है ।

बजट सत्र में विभाग वार बजट हुआ पास

जलापूर्ति आवास एवं नगर विकास विभाग का 2110 करोड़ 25 लाख 53 हजार रुपए का बजट पास
कृषि विभाग का 1206 करोड़ 19 लाख 93 हजार का बजट पास
परिवहन विभाग का 337 करोड 4 लाख 95 हजार का बजट पास
समाज कल्याण विभाग का 2022 करोड़ 65 लाख 78 हजार का बजट पास
पशुपालन विभाग का 531 करोड़ 66 लाख 61 हजार का बजट पास
श्रम एवं रोजगार विभाग का 605 करोड़ 31 लाख 88 हजार का बजट पास
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का 534 करोड 32 लाख 54 हजार का बजट पास
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का 2804 करोड़ 19 लाख 76 हजार का बजट पास
संसदीय कार्य विभाग का 94 करोड़ 28 लाख 63 हजार का बजट पास
पुलिस एवं जेल विभाग के लिए 2423 करोड़ 55 लाख 4 हजार का बजट पास
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 3994 करोड़ 16 लाख 38 हजार का बजट पास
ग्रामीण विकास विभाग का 3699 करोड़ 13 लाख 37 हजार का बजट पास
लोक निर्माण विभाग का 2338 करोड़ 86 लाख 50 हजार का बजट पास
सत्र में विधेयक हुए पास

उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2022 पर लगी मुहर
उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा , अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा संसोधन विधेयक 2022 हुआ पास
लघु , सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम , उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता और अनुज्ञापन संशोधन विधेयक 2022 पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here