1. पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष वित्तीय प्रशासन, प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान वित्त विभाग उत्तराखंड सुद्धोवाला के द्वारा उत्तराखंड राज्य के सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के नव नियुक्त अधिकारियों को 12 सप्ताह के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक सप्ताह का ग्राम अध्ययन कार्यक्रम के तहत आज जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित नवनियुक्त/जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने नव नियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जो आम जनमानस की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है उस अवसर को जाया न होने दें तथा कड़ी लगन एवं मेहनत से ग्राउंड स्तर पर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है तथा उन्हें जो जन सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है उसके लिए सभी को सरकार द्वारा जो भी संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं हैं एवं सरकार द्वारा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जो भी गाइडलाइन जारी की गई हैं उनको भली-भांति अध्ययन करते हुए उन्हीं के तहत योजनाओं एवं कार्यों को करने को कहा।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नव नियुक्त अधिकारियों द्वारा ग्राम स्तर पर किए गए भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्या एवं उनके अनुभव को भी जाना। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव नियुक्त अधिकारियों द्वारा ग्राम स्तर पर ग्रामीणों द्वारा प्रकाश में आई समस्या एवं उनके समाधान के संबंध में अपने अनुभव को भी साझा किया।
    बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी ने वन अधिनियम एवं वन विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया।
    मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने भी विकास योजनाओं की क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
    इस अवसर पर परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, जिला उद्यान अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त अधिकारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here