सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगो तक पहुंचाए विभाग ।

0
340

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने समाजकल्याण विभाग को किया निर्देशित शिवरो के माध्यम से किया जाय सरकारी जनकल्याण योजनाओं का प्रचार प्रसार ।

रुद्रप्रयाग -केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा घोषित जन लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने में समाजकल्याण अहमभूमिका निभा रहा है समाजकल्याण विभाग के द्वारा गरीब व निर्धन व असहाय लोगो के लिये सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये शिवरो का आयोजन किया जा रहा है । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।


विकासखण्ड उखीमठ में उपजिलाधिकारी उखीमठ की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार के तहत ब्लाॅक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजित शिविर में लगभग 200 से 250 के बीच लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्न प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए गए हैं, इसमें राशन कार्ड, प्रमाण-पत्र, समाज कल्याण द्वारा निर्गत की जानी वाली पेंशन, शपथ-पत्र आदि तहसील स्तर पर दी जाने वाली सेवाएं उपलब्ध कराई गयी । उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में पात्र व्यक्तियों द्वारा जो भी आवेदन पत्र विभिन्न योजनाओं के लिए उपलब्ध कराए गए हैं उन आवेदन पत्रों में तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।


बहुउद्देशीय शिविर में पंचायती राज, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, जन सेवा केंद्र द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।
उखीमठ में लगे बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न प्रमाण-पत्र एवं आवेदन पत्र उपलब्ध कराए गए जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 31, दिव्यांग पेंशन के 11, विधवा पेंशन के 08, किसान पेंशन के 02, पारिवारिक लाभ के 05 तथा पुत्री शादी अनुदान के 03 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, पंचायती राज विभाग द्वारा 296 परिवार रजिस्टर की नकल, 03 मृत्यु प्रमाण-पत्र, 13 जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 67 बीपीएल प्रमाण-पत्र, राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, स्थाई निवास आदि के 55 प्रमाण-पत्र व 164 खाता खतौनियां निर्गत की गई। बाल विकास विभाग द्वारा 16 महालक्ष्मी किट वितरित की गई तथा विद्युत विभाग द्वारा 13 बिलों को जमा किया गया। श्रम विभाग द्वारा 18 श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण किया गया। इस दौरान 23 आधार कार्ड बनाए गए तथा खाद्य विभाग द्वारा 31 राशन कार्ड यूनिट जोड़े गए। उद्यान विभाग द्वारा 50 विभिन्न प्रजातियों के बीज वितरण, कृषि विभाग 13 कृषि उपकरण बिक्री किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी के माध्यम से 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही 53 कोविड वैक्शीनेशन, 10 एएनसी, 15 हीमोग्लोबिन जांच तथा 120 लोगों की आंखों की जांच की गयी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here