उत्तराखंड- उत्तराखंड पुलिस ने कल यानि की सोमवार से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उनकी ओर से गढ़वाल परिक्षेत्र के चार जनपदों को कुल 21सुपर जोन,54 जोन और 176 सेक्टर्स में बांटा गया है। इसके तहत हरिद्वार में सबसे अधिक 14 सुपर जोन बनाए गये हैं, इसके साथ ही टिहरी को 5, जबकि पौड़ी और देहरादून को एक-एक सुपर जोन में बांटा गया है। वहीं चारों जनपदों को कुल 54 जोन में बांटा गया है। इसके तहत हरिद्वार को 36 जोन, टिहरी को 6, पौड़ी को 7 जबकि देहरादून को पांच जोन में बांटा गया है। वहीं सभी चारों जनपदों को कुल 176 सेक्टरों में बांटकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।