IAS – IPS के प्रमोशन के बाद PCS के भी हुए प्रमोशन,
उत्तराखंड शासन ने 18 पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति की,
नैनीताल के एसडीएम रह चुके पीसीएस अधिकारी वर्तमान में विकास नगर के एसडीएम विनोद कुमार को भी शासन ने पदोन्नति दी,
उत्तराखण्ड सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के साधारण वेतनमान 15,600-39,100. ग्रेड पे र5400/- (सातवा पुनरीक्षित वेतनमान 56,100-1,77,500 लेवल 10) में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को ज्येष्ठ श्रेणी वेतनमान 15,600-39,100 ग्रेड पे र 6600/- (सातवां पुनरीक्षित वेतनमान ₹67,700-2,08,700 लेवल 11 ) में हुई पदोन्नति,
कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत करने की राज्यपाल महोदय ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की,