उत्तराखंड के सभी सांसदों की आज दिल्ली में होगी बैठक,
लोकसभा,राज्यसभा मिलाकर 8 सांसद है उत्तराखंड से,
बैठक के दौरान सीएम पुष्कर धामी भी रहेंगे मौजूद,
पूर्व CM रमेश पोखरियाल निशंक के घर पर होगी बैठक,
आगे की कार्यसमिति, अन्य विषयों पर होगी चर्चा
सूत्रों की माने तो सांसद तीरथ सिंह रावत की बयान बाजी से। पार्टी हुई असहज,
इस बैठक में सांसदों क़ो भी दी जा सकती हैं हिदायत,
सांसद पार्टी संगठन सरकार के मुद्दे पर अपनी राय रखे संयमित,
प्रदेश प्रभारी भी रहेंगे बैठक में शामिल,