देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं पहाड़ हो या मैदान आए दिन सड़क दुघर्टना का ग्राफ बढ़ते जा रहे हैं वहीं आज अभी अभीत्यूनी अटाल मोटर मार्ग पर अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी 6 लोगों की मौके पर मौत मौके पर थाना पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है
पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रही कार हुए उत्तराखंड के हणस्यूं गांव में दुर्घटना गस्त
घटना में 6 लोगों की मौत
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
एसडीआरएफ ने घायल व्यक्ति को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में कराया भर्ती
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
मृतक के नाम
1.संजू उम्र 35 वर्ष
2. सूरज उम्र 35 वर्ष
3. शीतल पत्नी सूरज 25वर्ष
4. सजंना पुत्री सविता देवी 21वर्ष
5. दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर 10 वर्ष
6. यश पुत्र सूरज 5 वर्ष
घायल का नाम
जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर