– निकायों में बैठेंगे प्रशासक ।
प्रदेश की सभी 97 नगर निकायों में सरकार प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय ले चुकी है . जिसमे आज का दिन निकायो में सत्तासीन बोर्ड का आखिरी दिन होगा .. कल से निकायों में प्रशासक कार्य करेंगे।
उत्तराखंड में आठ नगर निगमों समेत 97 नगर निकाय शनिवार से प्रशासकों के हवाले हो जाएंगे। नगर निकायों का कार्यकाल खत्म होने के दृष्टिगत शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारियों को प्रशासक का जिम्मा सौंपा गया है। प्रदेश में 97 नगर निकायों के चुनाव वर्ष 2018 में हुए थे, जिनका पांच वर्ष का कार्यकाल एक दिसंबर को खत्म हो रहा है। दो निकायों नगर निगम रुड़की व नगर पालिका परिषद बाजपुर के चुनाव बाद में होने के कारण उनका कार्यकाल अगले वर्ष खत्म होना है। इसके अलावा बद्रीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री नगर पंचायतों में चुनाव नहीं होते। नगर निगम और नगर पालिका अधिनियम के अनुसार कार्यकाल खत्म होने से 15 दिन पहले अथवा बाद में निकायों के चुनाव कराए जाने चाहिए। 2 दिसंबर से आगामी 6 माह या नए बोर्ड के गठन तक ये प्रशासक नियुक्त होंगे.. शहरी विकास निदेशालय के मुताबिक वर्ष 2018 में निर्वाचित 84 नगर निकायों का कार्यकाल 1 दिसंबर 2023 को पूरा हो रहा है …. निदेशालय ने निकायों का परिसीमन राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया था .. जिसके तहत मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया चल रही है। फरवरी के पहले सप्ताह में आयोग अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा… एकल सदस्य समर्पित आयोग की ओर से निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण कराया जा रहा है… जिसकी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है …. इस आधार पर निदेशालय ने यूपी नगर पालिका वह नगर निगम अधिनियम( उत्तराखंड में यथाप्रवृत्त ) के तहत निकायों में प्रशासक तैनात करने की सिफारिश की है। यह प्रशासक दम या उनके स्तर से नामित अधिकारी होंगे जो एसडीएम स्तर से नीचे के नहीं होंगे।