यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्रवधू , उत्तराखण्ड की बेटी व भाजपा नेत्री अपर्णा यादव अपने मायके में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में सम्मलित होने पहुंची उत्तरकाशी।
उतरकाशी ।। –उत्तरकाशी पहुंची भाजपा नेत्री अर्पणा यादव, आम बजट की सराहना की , मायके में आयेाजित अनुष्ठान में शामिल होने पहुंची उत्तरकाशी के बरसाली गांव में , भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव बुधवार सांय को 14 साल बाद अपने मायके उत्तरकाशी पहुंची। जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से जारी किए गए आम बजट में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए नई योजना के तहत 7.5 प्रतिशत की दर से महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे स्व. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व भाजपा नेत्री अपर्णा यादव बुधवार सांय को अपने मायके उत्तरकाशी पहुंची। जहां मातली हैलीपैड पर बरसाली क्षेत्र के लोगों एवं भाजपा नेताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे उत्तरकाशी के प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना कर अपनी व परिवार की कुशलता की कामना की। वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त व अर्पणा के पिता अरविंद बिष्ट ने अपने घर पर बरसाली सैणी में ईष्ट देवता नागराजा देवता पांच दिवसीय अनुष्ठान रखा है, ।
इस पूजा अर्चना के कार्यक्रम में अपने सभी परिजनों सहित अपर्णा को भी शामिल होने के लिए बुलाया है। बताया कि गुरूवार को पूर्णाहुति होने के बाद प्रसाद गृहण कर वह वापस यूपी के लिए रवाना होगी।