उत्तराखंड के दो IAS अधिकारी डॉ राघव लंगर ओर ज्योति यादव को मिला भारत सरकार में जॉइंट सेक्रेट्री का स्तर
दोनों अधिकारी उत्तराखंड कैडर 2009 बैच के अधिकारी है,
डॉ लंगर उत्तराखंड में वर्ष 2013 में जनपद रुद्रप्रयाग के डीएम रह चुके है,
शासन स्तर पर सीईओ pmgsy, उच्च शिक्षा, नमामि गंगे के महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके है,
डॉ राघव जम्मू कश्मीर के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भी सेवा दे चुके है जिसमें जम्मू के कमिश्नर, पुलवामा एवं कठुआ के डीएम के रूप में कार्य किए है,
वर्तमान में डॉ लंगर जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार में बतौर निदेशक के पद पर तैनात है,
ज्योति यादव द्वारा भी जनपद टिहरी में डीएम रह चुकी है जबकि सीमांत जनपद चमोली में ज्योति यादव सीडीओ के पद पर कार्य कर चुकी हैं
2018 से प्रतिनियुक्ति पर वाणिज्य मंत्रालय में निदेशक पद पर कार्यरत हैं।
#IAS