राज्य के कई क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के भीतर तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अंदेशा है। कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश की सूचना है तो कहीं-कहीं ओले भी गिरे।
पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात से ठंड बढ़ने लगी है।
उधर रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली में भी ऊंचाई वाली जगहों में हिमपात की खबर है। आज भी 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी में आज भी बारिश और बर्फबारी की आशंका है।