रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सिचाई,लघु सिंचाई,पर्यटन,धर्मस्व व लोकनिर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद के एक दिवशीय दौरे के अंतर्गत अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में 27 करोड़ 77 लाख की योजनाएं जिले को सौगात के रूप में दी है
11 योजनाओं की में 22 करोड़ 51 हजार 7 सो का शिलान्यास किया गया
8 योजनाये जिनकी कुल लागत 5करोड़ 26 लाख रुपये लोकार्पण किया गया।

ये सभी योजनाएं लोकनिर्माण विभाग,सिचाई,लघु सिंचाई योजनाएं मुख्य रही है।Adobe Scan 31-Aug-2024 (1)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here