लोकसभा चुनाव से पहले पूरी सांसद निधि खर्च करने के मामले में सांसद तीरथ सिंह रावत और माला राज्य लक्ष्मी शाह को और ज्यादा ताकत लगानी होगी । इन दोनों सांसदों के खाते की निधि में से अभी करीब छह करोड़ की राशि खर्च नही हो पाई है।
संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना ( एमपी लैंड्र्स पोर्टल ) पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने राज्य के पांच लोकसभा सदस्यों को 40 करोड रुपए जारी किए .. जिसमे से 30.80 करोड रुपए खर्च हो चुके है। लेकिन अभी 9.85 करोड रुपए खर्च होना बाकी है। कोविड-19 महामारी की दुश्वारियां से उभरने के बाद केंद्र सरकार ने विकास कार्यों के लिए हर सांसद को 7 करोड़ से लेकर 9.50 करोड रुपए की निधि जारी की है … ब्याज समेत यह धनराशि करीब 40.66 करोड रुपए तक हो गई है … लेकिन खर्च करने के मामले में पांचो सांसदों में नैनीताल – उधम सिंह नगर के सांसद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का रिकॉर्ड बेहतर है। ब्याज समेत उन्हें जारी 7.04 करोड रुपए के सांसद निधि मिली, जिस में से 98.67 प्रतिशत खर्च हो चुका है । पोर्टल पर हरिद्वार के सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल को जारी सांसद निधि ब्याज समेत 7.5 करोड़ में से 70.46 प्रतिशत खर्च की गई है, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने 9.50 करोड़ में से 80.60 प्रतिशत खर्च किया है, जबकि पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को जारी खर्च की दर पोर्टल पर एक 61.68% रही है।
लोकसभा सदस्य जारी निधि स्वीकृति शेष
अजय टम्टा 9.50 9.39 1.74
रमेश पोखरियाल निशंक 7.00 5.07 2.08
तीरथ सिंह रावत 7.00 4.36 2.88
माला राज्य लक्ष्मी शाह 9.50 6.47 3.12
अजय भट्ट 7.00 7.04 0.01
( धनराशि करोड़ रु में है )