मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आज पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए ब्लॉक प्रमुख को आपदा मद से 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की है .. जिससे आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में आपदा के समय राहत बचाव के कार्य त्वरित गति से किये जा सके । पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि घरों से निकलने वाले कूड़े से खाद बनाने का काम किया जाएगा, उसके लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए देखे हैं। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि आज के सुरक्षा बैठक में कई अहम निर्णय मुख्यमंत्री के साथ चले गए मुलाकात और अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।