उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर
गंगनानी बस हादसा
27 घायल यात्रियों को निकाला गया है। जिन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जा रहा है।
7 यात्री की मृत्यु होनी बताई गई है। जबकि एक व्यक्ति अभी भी गाडी मे फसा लोगों को एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन जिलाधिकारी घटना स्थल पर मौजूदह।
उत्तरकाशी गुजरात भावनगर के 35 लोक गंगोत्री से आ रहे थे अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई गुजरात के यात्री ग तहसील भटवाडी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास गंगोत्री धाम से वापस आ रहे यात्रियों का वाहन (यूके07 पी ए 8585) 50 मीटरखाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त घटना में अभी तक 7 व्यक्ति की मृत्यु तथा 26 व्यक्ति घायल हैं। जिनको एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रवाना किया गया है जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस , एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा रहा है। इस दर्दनाक हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख प्रकट किया है।अगर मैं उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद बात करूंगा तो उत्तरकाशी से से लेकर भैरव घाटी तक रोड पूरी तरह से सक्रिय है जो अब तक नेशनल ने काम नहीं किया है वह लगातार इस तरह की घटनाएं होती रही क्योंकि रोड पूरे कहीं गड्ढे हैं कहीं बैंड है जो कि यह जो घटनाएं हो रही इसका सीधा सा कारण है कि नेशनल को सही नहीं कर पा रही है