उत्तराखण्ड के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में भूकम्प के झटके महसूस किए गए । पौड़ी ,टिहरी,चोमोली,उतरकाशी,रुद्रप्रयाग में 2 बजकर 28 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस होकर लोग घरों से बाहर निकले ।कुमाऊँ में पिथोरागढ़ ,नैनीताल ,बागेश्वर,अल्मोडा, चंपावत,सहित जन्य जिलो में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए ।भूकम्प का केंद्र बिंदु नेपाल में बताया गया है जो कि जमीन से 10 किलोमीटर अंदर केंद्र बिंदु है ।रियक्टर पैमाने पर 5.8 आंकी गयी है भूकम्प की तीव्रता । पिथोरागढ़ जनपद में लगातार दूसरे दिन भी आज 2:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार आ रहे भूकंप के झटको से लोगों में डर का माहौल है