उत्तरायणी पर्व के पावन अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद में रविवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*
*जनपद भर में चले विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सफाई को उतरे पुनाड़ गदेरे में*
*जिलाधिकारी के निर्देशन में खेल विभाग, युवा कल्याण, शिक्षा एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में जवाड़ी बाईपास से जवाड़ी पार्क तक आठ किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन*
*संगम तट पर विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ योगाभ्यास*
रूद्रप्रयाग।।उत्तरायणी पर्व के पावन अवसर पर रविवार को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में खेल विभाग, युवा कल्याण, शिक्षा विभाग एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान मेें जवाड़ी बाईपास से बालक एवं बालिका वर्ग में आठ किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी एवं जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ बाईपास से गुलाबराय, मुख्य बाजार, बेलनी पुल, संगम से होते हुए जवाड़ी स्थित पर्यटन विभाग के पार्क पर समाप्त हुई। बालक वर्ग में सचिन ने 28 मिनट 03 सेकंड में बालिका वर्ग में निकिता कनवाल ने 33 मिनट 52 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया।
- पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को विधायक एवं जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं विधायक भरत चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए दौड़ जीतने वाले छात्रों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर उन्होंने कहा कि इसी दौड़ की भांति जीवन की दौड़ में भी हमें हमेशा अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। ताकि हम अपने जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। उन्होंने दौड़ में पीछे रहे छात्रों को मायूस न होने एवं निरंतर प्रयास करने की सलाह दी।
जिलाधिकारी ने दौड़ में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन के किसी भी कार्य में शार्ट कट नहीं अपनना चाहिए। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, निरंतर प्रयास करने वालों को ही सफल परिणाम मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी दौड़ एवं खेलों का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा। ऐसी प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम एक बोर्ड लगाकर अंकित कर सुरक्षित रखा जाएगा।
*संगम तट पर विधायक रूद्रप्रयाग एवं जिलाधिकारी ने किया योगाभ्यास*
जिलाधिकारी के प्रयासों से संगम तट पर शुरू हुए योगाभ्यास को उत्तरायणी पर्व पर देशभर में शुरू हुए कार्यक्रमों से और बल मिल गया है। दूसरे रविवार को भारी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास में प्रतिभाग किया। योग गुरु मयंक पंवार ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाते हुए नियमित रूप अभ्यास करने की अपील की।
*स्वच्छता अभियान के तहत सफाई को पुनाड़ गदेरे में उतरे जिलाधिकारी सौरभ गहरवार*
उत्तरायणी के अवसर पर जनपद में शुरू हुए कार्याक्रमों के श्रृखला में रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर डाट पुल समेत पुनाड़ गदेरे में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। जिलााधिकारी ने स्वंय फावड़ा एवं तलवार उठाकर गदेरे से झाड़िया साफ की और प्लास्टिक कचड़ा एकत्रित किया। अभियान के तहत करीब पांच टन कूड़ा-कचरा एवं प्लास्टिक एकत्रित किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी मठ-मंदिरों एवं घाटों में विशेष सफाई अभियान एवं भजन गायन कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। सफाई अभियान में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड समेत अन्य छात्र- छात्राओं ने भी योगदान दिया।
*जिलाधिकारी ने किया नगर क्षेत्र का निरीक्षण*
स्वच्छता अभियान के बाद जिलाधिकारी ने डाट पुल, बाजार से लेकर बेलनी वार्ड तक पैदल निरीक्षण कर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं उप जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को निर्देश दिए हैं कि सड़क के फुटपाथ पर किसी भी दुकानदार का सामान बाहर न रहे एवं किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाए। ऐसा होने की स्थिति में संबंधित पर आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सड़क किनारे पड़े बोल्टर, बोर्ड, कूड़ा सहित अनावश्यक सामाग्री को हटवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बस अड्डे पर संचालित मीट की दुकानों का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवसायियों को साफ- सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने एवं दुकानों के बाहर सामान न रखने के निर्देश दिए। इस दौरान नियमों का पालन न करने एवं दुकानों के आगे कूड़़ा फैलाने पर चालान की कार्यवाई की गई। जिलाधिकारी ने बस अड्डे के समीप लंबे समय से बंद पड़े रेड क्रास के स्टोर रूम को दो दिन के भीतर खाली कराने के निर्देश दिए।
*युवक को खुले में शौच करना पड़ा भारी, खुले में शौच करने वालों की अब खैर नहीं*
निरीक्षण के दौरान हिलांस आउटलेट के पास एक युवक को खुले में शौच करता देख जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश नगर पालिका को दिए। शौच कर रहे युवक का मौके पर ही दो हजार रूपये का चालान काटा गया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं संबंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति खुले में शौच करता हुआ या गंदगी करता हुआ पाया जाता है तो उन पर सख्त कार्यवाई की जाए।
*अख्तर को मिला लोहड़ी का तोहफा*
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी का संवेदनशील रूप भी देखने को मिला। उन्होंने मूंगफली एवं रेवड़ी का व्यवसाय करने वाले अख्तर की दुकान पर सभी अधिकारियों को रोक लिया। अख्तर की दुकान पर रखी सभी मूंगफली एवं रेवड़ी एक बार में खरीद कर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों व लोगोें में वितरित कराते हुए अख्तर सहित सभी को लोहड़ी की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर परा मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विमल गुसाईं, मुख्य शिक्षा अधिकारी परमेंद्र कुमार बिष्ट, निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुरील, इंस्पेक्टर श्याम लाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।