गौरीकुण्ड लैंडस्लाइड में 23 लोग हुए थे लापता,8 लोगो के शव पहले हो चुके है बरामद,2 और शव मिलने से अभी भी 13 लोग है लापता।
रुद्रप्रयाग :रुद्रप्रयाग केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुण्ड के पास चट्टान टूटने से तीन दुकाने बहने से 23 लोगो की लापता होने की सूचना मिली ।जिसमे 8 शव अलग अलग तिथि को बरामद किए गए ।3अगस्त से लगातार रेस्क्यू दल खोजबीन पर लगा हुआ है आज 20वे दिन खोजबीन दल को मंदाकनी नदी के किनारे शव बरामद हुए है जिसमे एक शव ही पहचान 26 वर्षीय नेपाली मूल की महिला के रूप में हुई है जबकि दूसरे शव की कभी लापता हुए लोगो के परिजनों से सम्पर्क कर की जा रही है ।आप को बता दे कि इस लैंडस्लाइड में 4 स्थानीय लोग व 18 लोग यूपी व नेपाली मूल के बताए गए है ।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे 15 लोगों का जिलाधिकारी के निर्देशन मे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी है। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान आज 15 लापता चल रहे लोगों में से दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं जिसमें एक की पहचान चंद्रकामी उम्र-26 वर्ष निवासी नेपाल मूल की निवासी है तथा एक व्यक्ति का शव रामपुर मंदाकिनी के किनारे बरामद हुआ है उसकी शिनाख्त नही हो पाई है।
उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त भू-स्खलन की घटना में लापता हुए 23 व्यक्तियों में से अब तक 10 व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शेष 13 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है। आज रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान में एसडीआरएफ, वाईएमएफ की टीमें शामिल रही।