माणा एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट।

चमोली-01 मार्च

दिनांकः 28.02.2025 को श्रीबद्रीनाथ के निकट माणा में बर्फ में 55 बीआरओ के कार्यरत मजदूरों के फंसे होने के उपरान्त रेस्क्यू जारी किया गया जिसमें दिनांकः 01.03.2025 की प्रातः 9.00 बजे तक कुल-47 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। शेष 08 व्यक्तियों की खोजबीन हेतु रेस्क्यू जारी है।

माणा एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन की अभी की अच्छी खबर, हेली रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, जोशीमठ हेलीपेड से सेना के दो हेली चीता के साथ दो अन्य निजी कंपनी के हेली कर रहे हैं हेली रेस्क्यू, अबतक इवलांच प्वाइंट से करीब 6 घायल मजदूरों को हेली के जरिए जोशीमठ रेस्क्यू बेस कैम्प पहुंचाया गया है, जहां से इन्हे सीएचसी सेंटर में ले जाया गया है,जोशीमठ हेलीपेड में सेना आईटीबीपी और प्रशासन की पूरी टीम मोजूद, एंबुलेंस, सहित तमाम मेडिकल साजो सामान के साथ बचाव दल जोशीमठ हेली पेड़ पर तैयार, हेली रेस्क्यू ऑपरेशन टीम भी अपने उपकरणों के साथ जोशीमठ में मोजूद घायलों को हेली के माध्यम से जोशीमठ लाया जा रहा है, सीएम धामी भी पहुचने वाले है,जोशीमठ के सीएचसी सेंटर और आर्मी हॉस्पिटल के पूरी तरह तैयार किया गया है, घायलों को यही लाया जा रहा है, साथ ही एम्स अस्पताल ऋषिकेश को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 55 में से 33 लोग सकुशल मिल गए थे कहा कि तीन जो गंभीर घायल थे उनका इलाज माणा आइटीबीपी अस्पताल में चल रहा था। जिन्हें आज हेली के माध्यम से जोशीमठ लाया गया है अब उनका उपचार जोशीमठ आर्मी अस्पताल में किया जा रहा है। कहा कि अभी तीनों घायल मजदूरों की स्थिति स्थिर है। बताया कि NDRF की टीम भी जोतिर्मठ में मौजूद है जिसमें 28 लोग शामिल है। कहां की आज मौसम साफ है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here