Uksssc पेपर लीक का मास्टर माइंड हाकम सिंह गिरफ्तार ।

0
1007

देहरादून,~ आज STF ने UKSSSC पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए लाए गए जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत से पुख्ता सबूतों के साथ पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद देर शाम उत्तराखंड भाजपा ने भी UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी के रूप में अरेस्ट जिला पंचायत सदस्य जखोल उत्तरकाशी हाकम सिंह रावत को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

UKSSSC पेपर लीक में मास्टरमाइन्ड और पूर्व CM त्रिवेंद्र के करीबी हाकम सिंह को BJP ने पार्टी से निकाला देखा जाए तो त्रिवेंद्र सिंह रावत अगर वर्तमान में मुख्यमंत्री रहते तो शायद ही उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ हाकम सिंह रावत पर हाथ डाल पाती। क्योंकि उत्तराखंड बनने के बाद से जितनी भी भर्ती परीक्षाएं हुई इनमें कहीं न कहीं हाकम सिंह ने सेटिंग गेटिंग और पैसे लेकर कई लोगों की अलग-अलग पदों पर सरकारी नौकरी लगाई। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खासमखास हाकम सिंह रावत से अब उत्तराखंड एसटीएफ और भर्ती परीक्षाओं के साथ इस मामले के कई और सरगनाओं को भी अरेस्ट कर सकती है। संभव है कि कुछ दिन बाद हाकम के राजनीतिक और सचिवालय में तैनात तमाम करीबी अफसरों और नेताओं तक भी जांच की आंच पहुंचे। देखना होगा कि एसटीएफ इस मामले में अब क्या नया खुलासा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here