UKSSSC भर्ती घोटाले में 100 से अधिक लोगो की हो सकती है गिरफ्तारी ।

0
591

उत्तरकाशी जिले के एक जिला पंचायत सदस्य का नाम भी आ रहा है सामने ।अब तक 13 लोगो की हो चुकी है गिरफ्तारी ।कहि सफेदपोश भी जा सकते हैं जेल।

देहरादून -UKSSSC में हुए भर्ती घोटाले को लेकर एसटीएफ की धरपकड़ जारी है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि एसटीएफ की रडार पर उत्तरकाशी का एक जिला पंचायत सदस्य आया है। लेकिन एसटीएफ में तलब होने से पहले ही वह जिला पंचायत सदस्य बैंकॉक चला गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में हुई भर्ती घोटालों में भी उसका नाम आ चुका है। अब एसटीएफ उसके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटा रही है जिसके बाद उस पर कड़ा शिकंजा कसा जा सकता है।

एसटीएफ UKSSSC में हुए भर्ती घोटालों की लगातार फाइल खंगाल रही है। इस छानबीन में अभी तक सफेदपोशों तक हाथ नहीं पहुंचे हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब एसटीएफ सफेदपोशों तक पहुंच सकती है। एसटीएफ ने उत्तरकाशी के एक जिला पंचायत सदस्य को अपनी रडार पर ले लिया है। लेकिन एसटीएफ जब तक उसके गिरेबान तक पहुंचती, तब तक वह शातिर जिला पंचायत सदस्य दो महीने के टूरिस्ट वीजा पर विदेश चला गया। बताया जा रहा है कि इस जिला पंचायत सदस्य का नाम पहले भी हुई भर्ती घोटाले में आ चुका है। लेकिन अपने राजनीतिक पकड़ के कारण वह बचता आ रहा था। इस जिला पंचायत सदस्य ने पूर्व में आयोजित भर्तियों में अपने कई परिजनों को चयन कराया था। यह माना जा रहा कि इस जिला पंचायत सदस्य को एसटीएफ मुख्य साजिशकर्ता भी बना सकती है। एसटीएफ इस पर शिकंजा कसने के लिए पुख्ता सबूत तलाश रही है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि UKSSSC पेपर लीक मामले में रिकॉर्ड सौ से अधिक गिरफ्तारी हो सकती है। गिरफ्तारी होने पर रैकेट से जुड़े आरोपियों को जेल जाना होगा। अभी तक इस पूरे मामले में 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जो भी जांच के दायरे में आ रहा है उसके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाकर ही कार्रवाई की जा रही है। जिस तरह धीरे- धीरे नामों का खुलासा हो रहा है उससे ऐसा लग रहा है इस पूरे मामले में सौ से अधिक गिरफ्तारियां हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here