Uksssc भर्ती घोटाले को देखते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने दिये तेजी से कायर्वाही करने के निर्देश|

0
312

देहरादून-राज्य में भर्ती घोटाले को लेकर लगातार हो रही गिरफ्तारियोंको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इन मामले पर और तेजी से कायर्वाही करने के निर्देश दिए हैं । uksssc में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी भर्ती घोटाले में हो चुकी है। सीएम धामी ने कहा कि जब तक घोटाले के अंतिम आरोपी  कि गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब कर कार्यवाही चलती रहेगी । इसके साथ ही अन्य विभागों में भी यदि कोई मामला सामने आता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी ।आपको बता दें कि उत्तराखंड चयन सेवा आयोग द्वारा कराई भर्तियों में बड़ा खुलासा हुआ था। जिसके बाद शुरुआत में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था । जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही नये नये किरदार भी सामने आ रहे हैं ।अबतक आयोग की भर्ती घोटले में 12 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here