मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया अग्निपथ योजना का शुभारंभ ।

0
226

कोटद्वार -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कोटद्वार के दौरे पर आज अग्नीपथ योजना का शुभारंभ एक भव्य कार्यक्रम में शुभारंभ किया है । इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई| 19 अगस्त से कोटद्वार में गढ़वाल मंडल की अग्निपथ योजना में युवाओं की भर्ती प्रकिया भी शुरू होने जा रही है ।
अग्नीपथ योजना के इस भव्य आगाज के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे, इस दौरान भारी संख्या में पूर्व सैनिक जोश खरोश के साथ अपने सैन्य ड्रेस में उपस्थित होकर अग्निवीर योजना को प्रोत्साहित करते हुए दिखे।

कार्यक्रम के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान वीर भूमि के रूप में है उन्होंने कहा कि इस अग्निपथ योजना से देश को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अनुशासित युवा मिलेंगे। ऐसे ही युवा नए भारत की नींव रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में भर्ती होने का सपना रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।सरकार ने तय किया है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में सेवा देने वाले युवाओं को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हें पुलिस, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन व चारधाम यात्रा प्रबंधन सेवाओं में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। प्रदेश सरकार इसके लिए जल्द नियमावली जारी करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here