भेषज विकास इकाई रुद्रप्रयाग द्वारा कृषकों को वितरित किये जा रहे हैं निःशुल्क पौध ।

0
332

फाटा में जड़ी-बूटी प्रशिक्षण के बाद कृषकों को बड़ी इलायची की पौध निशुल्क की गई वितरित ।

भेषज विकास इकाई रुद्रप्रयाग द्वारा दूरस्थ क्षेत्रो में प्रशिक्षण शिविर लगा कर किसानों की दुगुनी आय बढ़ाने के लिये वितरित की जा रही जड़ी बूटी पौध ।

तीनो विकास खण्डों में अब तक किसानों को दिए गए हैं 15505 पौधे ।

जनपद में हरेला पर्व पर किसानों द्वारा लगाई जा चुकी है 8000 बड़ी इलायची पौध ।

रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड सरकार की जड़ी-बूटी योजना के अंतर्गत भेषज विकास इकाई उत्तराखंड रुद्रप्रयाग एवं जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग के द्वारा विकासखंड अगस्त मुनि के फाटा में एक दिवसीय जड़ी-बूटी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण शिविर संपन्न होने के बाद किसानों को 4800 सौ बड़ी इलायची की पौध निशुल्क वितरित की गई मुख्य वक्ता के रूप में श्री वाचस्पति सेमवाल ने कृषकों को बताया की इसी सप्ताह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत भेषज विकास इकाई एवं संघ ने जनपद में 15505 जड़ी बूटी के पौधे हरेला महोत्सव पर तथा 8000 बड़ी इलायची के पौधे विकास खंड जखोली एवं विकास खंड उखीमठ में कृषकों को निशुल्क वितरित किए हैं इससे साथ ही जनपद में जड़ी-बूटी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 31 जुलाई को विकास खण्ड जखोली ग्राम पंचायत जैली में एवं 4 अगस्त को विकासखंड उखीमठ के फाटा में किसानों को एक दिवसीय जड़ी बूटी प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें क्षेत्रीय किसानों ने बड़े उत्साह एवं बढ़-चढ़कर भाग लिया श्री सेमवाल ने कहा कि आज जनपद रुद्रप्रयाग बड़ी इलायची के उत्पादन में प्रदेश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है |

आज हमारे जनपद से प्रदेश के विभिन्न जनपदों को बड़ी इलायची के पौधे आपूर्ति किए जा रहे हैं जिसका श्रेय उद्यान विभाग की जड़ी-बूटी योजना को जाता है इसके लिए ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी, उद्यान मंत्री श्रीमान गणेश जोशी एवं पूर्व उद्यान मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी के साथ ही रुद्रप्रयाग के विधायक श्रीमान भरत सिंह चौधरी एवं केदारनाथ की विधायिका श्रीमती शैला रानी रावत का भी आभार व्यक्त किया है भेषज समन्यक श्री चंद्रवीर सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं कृषकओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अधिक से अधिक जड़ी-बूटी उत्पादन करने के लिए प्रेरित उन्होंने कहा सरकार जड़ी-बूटी उत्पादन के लिए सभी क्षेत्रों में सभी प्रकार की पौधे निशुल्क दे रही है किसान जो भी जड़ी बूटी अपने खेतों में लगाना चाहते हो उन्हें सरकार के द्वारा निशुल्क बीज पौधे उपलब्ध करा दिया जाएगा मुख्य अतिथि जी ने कहा की भेषज विकास इकाई के द्वारा इस प्रकार के दूरस्थ क्षेत्रों में जो प्रशिक्षण किए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय है कार्यक्रम अध्यक्ष जी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में इस प्रकार का प्रशिक्षण पहली बार लगा है जिला प्रशासन को इस प्रकार के प्रशिक्षण दूरस्थ क्षेत्रों में अवश्य लगाने चाहिए विशिष्ट अतिथियों ने जिला भेषज सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग तथा भेषज विकास इकाई रुद्रप्रयाग के द्वारा जड़ी बूटी पौध वितरण तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए इसमें लगे हुए सभी अधिकारियों को बधाई दी आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसको ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here