- दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर पर मंडराया खतरा,
एक ओर झुक रहा है तुंगनाथ मंदिर,
10 डिग्री तक आया मंदिर में झुकाव,
एएसआई के सर्वे में हुआ खुलासा,
ए एस आई के अधिकारियों ने केन्द्र सरकार को भेजी रिपोर्ट,
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI ) द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) जो गढ़वाल हिमालय के रुद्रप्रयाग जिले में 12,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, लगभग पांच से छह डिग्री तक झुका हुआ है. इसके अलावा परिसर में छोटी संरचनाएं 10 डिग्री तक झुकी हुई हैं. एएसआई के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने निष्कर्षों के बारे में केंद्र सरकार को अवगत कराया है और सुझाव दिया है कि मंदिर को संरक्षित स्मारक के रूप में शामिल किया जाए.TOI के अनुसार एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘इसके बाद सरकार ने इसे राष्ट्रीय महत्व के स्मारक के रूप में घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके तहत जनता से आपत्तियां मांगने के लिए एक अधिसूचना जारी की है.’ ASI क्षति के मूल कारण का पता लगाएगा ताकि इसकी तुरंत मरम्मत की जा सकती है.