उखीमठ।।तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आगामी 10 मई अक्षय तृतिया को खुलने जा रहे है।पंचकेदारों में सबसे अधिक ऊंचाई पर भगवान तुंगनाथ विराजमान है जिनके दर्शनों के लिए देश विदेश के श्रदालु 6 माह इस स्थान पर दर्शन करने आते है।बद्री केदार मंदिर समिति का सात सदस्यीय दल तृतीय केदार धाम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने व मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाने के बाद वापस लौट गया है। मंदिर समिति आगामी 10 मई को तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियों में जुट गया है।
तुंगनाथ धाम के प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में रविवार को तुंगनाथ धाम पहुंचे सात सदस्यीय दल ने तुंगनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर परिसर की सफाई की। तुंगनाथ धाम के प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि मंदिर समिति के पदाधिकारियों व अधिकारियों के निर्देश पर तुंगनाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। तथा आगामी 10 मई से शुरू होने वाली तुंगनाथ धाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
तुंगनाथ घाटी के सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद भट्ट ने बताया कि खुलने से पूर्व तुंगनाथ घाटी में सैलानियों की आवाजाही शुरू होने से रौनक लौटने लगी है। तथा चौपता – तुंगनाथ पैदल मार्ग पर अनेक प्रजाति के पुष्प खिलने से वहां की प्राकृतिक सौंदर्य पर चार चांद लगने शुरू हो गये है। मंदिर समिति के चन्द्र मोहन बजवाल ने बताया कि सात सदस्यीय दल द्वारा तुंगनाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई है। सात सदस्यीय दल में आनन्द सिंह रावत, दिलवर सिंह नेगी, दुर्गेश रावत, दिग्विजय, संजय राणा, उम्मेद सिंह नेगी, मौजूद थे।