पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत को श्रद्धांजलि

0
1166

ऋषिकेश 19 अप्रैल l पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत के निधन पर आज एम्स, ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी l
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि स्वर्गीय श्री बच्ची सिंह रावत जी ने जीवन पर्यंत राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने में अथक प्रयास किया l उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी लोग याद करते हैं l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वर्गीय श्री बच्ची सिंह रावत का सरल,सौम्य व्यवहार आम आदमी के लिए प्रेरणा देता थाl उन्होंने स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताया और कहा है कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को लंबे समय तक याद किए जाएंगेl
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए l
ज्ञात हो कि विगत दिनों फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह से उन्हें ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए लाया गया था जहां उनका निधन हो गयाl
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र मोघा, विशाल गुप्ता, संदीप गुप्ता, संजीव चौहान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here