उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड प्रदेश में आज 624 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। राज्य में दो मरीजों की मौत हो गई है। अब 12239 प्रदेश में एक्टिव केस हैं।
जिलों की अगर बात करें तो अल्मोड़ा में 78 बागेश्वर में आठ चमोली में आठ चंपावत में चार देहरादून में 193 हरिद्वार में 63 नैनीताल में 49 पौड़ी गढ़वाल में 55 पिथौरागढ़ में 10 रुद्रप्रयाग में 37 टिहरी गढ़वाल में आठ उधम सिंह नगर में 92 और उत्तरकाशी में 19 केस ए आहैं।