रूद्रप्रयाग। ।प्रयाग टैक्सी यूनियन तिलवाड़ा के ग्राम सुमाड़ी भरदार के वाहन स्वामी की तिलवाड़ा मयाली मोटर मार्ग सतनाखिल के पास खाई में गिरने से मौत हो गई है। उक्त मोटर मालिक स्वय अपने मेक्सी वाहन को चलता था और स्कूल के अध्यापकों को ले जाने व लाने के लिय अपने वाहन की सर्विस को तीन चार सालों से लगा रखी थी ।आज सुबह अपने नियत समय से अध्यापकों को छोड़ कर पुनः स्कूल बंद के समय अध्यापकों को लेने गया था। लेकिन स्कूल की छुट्टी होने पर उक्त वाहन अपने स्टेशन पर नही पहुंचा तो फोन लगाने पर भी फोन नही उठा तो उसकी सूचना अन्य लोगो को दी गई जैसे ही लोगो को सूचना मिली तो सुमाड़ी व तिलवाड़ा के जाने वाले उक्त स्थान पर पहुंचे जहां वाहन खडा था ,काफी खोजबीन करने के बाद सड़क से 300मीटर नीचे सिंचाई गुल के अंदर उक्त व्यक्ति का शव मिला । नहर के अंदर मिले शव से कही प्रकार की प्रत्यक्ष दर्शियो द्वारा आंशका जताई जा रही है की उक्त भारी शरीर वाला।व्यक्ति केसे नहर में नहर के अंदर जा।सकता है।कहीं लोग इसे हत्या की आशंका भी जता रहे है।निकाले गए शव की पहचान दिगपाल सिंह पुत्र इन्द्र सिंह रोतेला ग्राम सुमाड़ी के रूप में हुइ है । दुर्घटनाएं कभी भी बोल के नही होती है लेकिन रूद्रप्रयाग में आपदा तंत्र बहुत ही निष्क्रिय साबित हो रहा है ।प्रयाग टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र डिमरी अपका कहना है जैसे ही उक्त व्यक्ति के।मिसिंग होंने की सूचना होने मिली है उन्होंने 112,पर कॉल कर दी थी लेकिन प्रशासनिक तंत्र मुख्यालय से मात्र 20किलो मीटर दूरी पर 4घंटे बाद पहुंचे है जब पहुंचे भी है वह भी।आधी अधूरी तैयारियों के साथ जो बड़े ही खेद का विषय है।