तिलवाड़ा में सुबह-सुबह पैदल सैर पर निकले मुख्यमंत्री
बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री ने केदारनाथ हाईवे पर की पैदल सैर
व्यापारी एवं तीर्थ यात्रियों से सीएम ने की बातचीत
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचकर जहां सीएम धामी ने करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, वहीं देर रात अधिकारियों की बैठक लेते हुए कड़े निर्देश भी दिए। साथ ही सीएम धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।
आज सुबह भारी बारिश के बावजूद सीएम धामी ने तिलवाड़ा गेस्ट हाउस से आगे की सैर की। उन्होंने छाता लेकर पैदल चलते हुए स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ हाईवे पर स्थित पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पंवार से भी बातचीत की और ढाबा संचालक से जानकारी ली कि इस बार उनका कारोबार कैसा रहा। यात्रा कैसे चली। इससे आपको कितना लाभ हुआ।
मुख्यमंत्री को अपने पास देखकर व्यापारी हतप्रभ रह गए। सीएम भी व्यापारियों के बेहतर ढंग से कारोबार चलने के जवाब से काफी प्रभावित हुए। केदारनाथ हाईवे पर सुबह पैदल शहर के दौरान वहां गुजर रहे तीर्थयात्रियों से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। एक सामान्य व्यक्ति की तरह मुख्यमंत्री ने सड़क पर चलते हुए यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री के सरल स्वभाव से यात्री भी काफी खुश हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।