तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग फिर बंद ।

0
334

रुद्रप्रयाग -तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग मयाली से आगे आश्रम में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया है ।जिससे घनसाली चिरबटिया,त्यूखर, आने जाने के लिये सड़क बंद हो चुकी ।लोकनिर्माण विभाग को अवगत करा दिया गया है सड़क खोलने के लिये जेसीबी मशीन विभाग द्वारा भेजी जा रही है ।एक महीने बाद आज ही बुरांसकांठा में पुल बनकर तैयार हुआ था।आवाजाही भी शुरू हो चुकी थी ।लेकिन लगातार बारिश होने से एक बार मयाली आश्रम में सड़क बंद हो चुकी है । घनसाली या चिरबटिया, त्यूखर आने जाने वाले मयाली जखोली मोटर मार्ग का उपयोग कर सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here