ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास हुई दुर्घटना
नई टिहरी/देवप्रयाग, 21 जुलाई (स.ह.): ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी और सौडपाणी के बीच एक कार के ऊपर पहाड़ी से भारी पत्थर गिर गया। जिससे राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के प्राध्यापक प्रो. मनोज सुंदरियाल की उपचार के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। दुर्घटना में कार चालक और सहित एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित बाहर छिटक गए।
देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बुधवार अपरान्ह 12 बजे के करीब एनएच-58 पर तोताघाटी और सौडपाणी के बीच पहाड़ी से अचानक से भारी पत्थर कार संख्या यूके 07डीई-2675 के ऊपर जा गिरा। कार में कुल तीन लोग सवार तीन थे। पीछे की सीट में बैठे प्रो. मनोज सुंदरियाल (44) पुत्र एमएम सुंदरियाल निवासी ओम विहार, देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर ऋषिकेश से जोशीमठ की ओर जा रहे सेना के जवानों ने तत्काल प्रभाव से कटर से कार की छत काटकर पत्थर के नीचे फंसे प्रो. सुंदरियाल को बाहर निकाला और उन्हें 108 सेवा से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। एसडीएम नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र ने बताया कि घायल प्राध्यापक सुंदरियाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। कार में सवार उनके भाई एडवोकेट पंकज सुदरियाल और वाहन चालक सुरक्षित बाहर निकल गए।
फोटो-21एनटीएच06
एनएच-58 पर तोताघाटी-सौड़पाणी के बीच कार के ऊपर पर पत्थर गिरने हुई दुर्घटना।