थाना थल पुलिस ने अवैध रेता परिवहन करने पर टिप्पर वाहन किया सीज

0
969

रिपोर्ट दीपक जोशी:ª

*पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला के निर्देशन में, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनाँक- 13.03.2022 को *थानाध्यक्ष थल, श्री हीरा सिंह डांगी* द्वारा मय पुलिस टीम के, थाना क्षेत्रान्तर्गत चौनीपातल, बेरीनाग रोड थल पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK04CA-0698 टिप्पर को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक महेश सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी धर्मघर थाना कांडा, जनपद बागेश्वर द्वारा अवैध रुप से रेता परिवहन कर ले जाया जा रहा था, जिस पर उपरोक्त वाहन को *धारा- 4/21 खान एवं खनन अधि0* व वाहन के कोई कागजात नही होने पर एम वी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया ।
*उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।*

*पुलिस टीम का विवरण*
1.थानाध्यक्ष थल, श्री हीरा सिंह डांगी
2.का0 हरीश वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here