कर्णप्रयाग/
थराली ग्वालदम मोटर मार्ग पर एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त।
थाना थराली ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बोलेरो वाहन जो कि देहरादून से ग्वालदम जा रहा था। जिसमें कुल 9 लोग सवार थे। उनमें से 2 मृतक व 7 घायल हुए है। जिन्हें 108 के माध्यम से सीएचसी ग्वालदम लाया गया।
ग्वालदम करणप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर थराली से 15 किमी दूर घनियालधार के समीप तक़रीबन 11 बजकर 15 मिनट पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई मे जा गिरा
वाहन मे कुल 9 लोग सवार थे जिनमे से 2 लोगो की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकी अन्य 7 लोग् घायल हो गये ,थाना थराली पुलिस ने ssb ग्वालदम के जवानों और स्थानीय लोगो की मदद से राहत बचाव कार्य कर घायलों को खाई से बाहर निकाला
घायलों मे 3 लोग गंभीर घायल बताये जा रहे हैं जिन्हे phc ग्वालदम मे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
वहीं थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र रावत ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि चालक के बयानों के अनुसार मोड़ पर गाड़ी के स्लिप होने और गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से हादसा हुआ और वाहन गहरी खाई मे जा गिरा।