देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने पटियाला पंजाब की फर्म के मालिक से टेण्डर दिलाने के नाम पर 03 करोड़ 46 लाख की ठगी के आरोप पर मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय, सौरभ शर्मा, नंदनी वत्स, महेश मारहिया, अमित लांबा और शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्यमंत्री द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाये जाने के निर्देश दिए गए है। इसी का प्रतिफल है कि राज्य
मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव सहित सात लोगों ने पंजाब के भाजपा नेता और उसके साथियों को सचिवालय में सरकारी टेंडर दिलाने और दवा सप्लाई के काम का झांसा देकर 3 करोड़ 42 लाख रुपए की ठगी कर डाली। भाजपा नेता संजीव कुमार की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली में पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय सहित 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रकाश चंद उपाध्याय सहित सौरभ शर्मा उनकी पत्नी नंदिनी,महेश,रौनक,अमित लंबा और शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा नगर कोतवाली में पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।