टिहरी- टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा के हाईस्कूल टॉपरों का भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है. 90 से अधिक विधानसभा हाई स्कूल टॉपर कीर्तिनगर से देहरादून के लिए रवाना हुए. इनमें देवप्रयाग विधानसभा के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के छात्र शामिल हैं. इन सभी छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किये हैं. आज कीर्तिनगर ब्लॉक से छात्रों का जत्था देहरादून के लिए रवाना किया गया. इस दौरान विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. आपको बता दें कि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी जब पहली चुनाव जीत कर विधानसभा पहुॅचे तो उन्होनें 2019 से छात्रों के अंदर पढ़ाई के प्रति रूची बढ़ाने को लेकर भारत भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत की. प्रत्येक वर्ष देवप्रयाग विधायक अपने निजी खर्च पर विधानसभा के हाई स्कूल टॉपरों को भारत दर्शन कराते हैं. इस बार 80 से अधिक छात्र भ्रमण पर निकले हैं. छात्र कीर्तिनगर से देहरादून के लिए रवाना हुए हैं यहां देर साम छात्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 24 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली पहुॅचेंगे. यहां छात्र सबसे पहले नये संसद भवन, राष्ट्रपति भवन समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतों व शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे. इसके उपरांत छात्र यहां केन्द्रीय रक्षा मंत्री व सूचना एवं प्रसारण मंत्री से भी छात्र मुलाकात करेंगे. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि उन्होनें पीएम मोदी व राष्टपति से समय मांगा है. छात्र प्रधानंमत्री मोदी से भी संवाद करेंगे. 30 सितंबर तक चलने वाले छात्रों के इस शैक्षणिक भारत भ्रमण में छात्र बहुत कुछ सिखेंगे. जो उनके भविष्य र्निधारण में सहायता प्रदान करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here