सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लिखने वाले शिक्षकों और कर्मियों की होगी मॉनिटरिंग, होगी कारवाही

0
508

उत्तराखंड की माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने मंगलवार को सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की है जिसमें उन्होंने अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. निदेशक ने अधिकारियों को Facebook सम्बंधी निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा निदेशक की ओर जारी निर्देश के तहत उसके तहत सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ सवाल उठाने, पोस्ट लिखने का संज्ञान अधिकारियों के द्वारा लिए जाने को लेकर दिया गया है,कि वह ऐसे शिक्षकों और कर्मियों पर नजर रखें जो सरकार की नीतियों के खिलाफ लिखते हैं. ऐसे कार्मिकों पर अधिकारी नजर रखें और कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई करें।लंबे समय से शिक्षा विभाग में इस बात पर चर्चा चल रही थी कि आखिर जो शिक्षक सरकार के खिलाफ नीतियों और सरकार के फैसलों की आलोचना करते हैं उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई क्यों नहीं करता लेकिन शिक्षा विभाग में अब निदेशक बदले जाने के बाद इस पर गंभीरता से अम्ल हुआ है, आखिर जो शिक्षक सरकार के खिलाफ पोस्ट करेंगे उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here