रूदप्रयाग : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में टनल का कार्य कर ही मेघा कम्पनी (Rvnl) नागरासू सौड़ टनल के T 15 p 1 Post के स्टार्टिंग पॉइंट से 1 किलोमीटर आगे केमिकल में आग लग गई थी ।जिसकी सूचना मिलते ही फायर, Efforts पुलिस, एसडीआरएफ डीडीआरए टीम मौके पर पहुंच कर टनल के अंदर काम कर रहे 44 मजदूर को तत्काल बाहर निकला गया । जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी है साथ ही प्रशासन ने मेगा कम्पनी के कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सावधानी के साथ साथ सभी सुरक्षित उपकरण साथ रखने ही हिदायत दी ताकि भविष्य में किसी भी मजदूर के साथ कोई भी अनहोनी न हो ।